logo

पशु तस्कर व अवैध मादक पदार्थ बिक्रेताओ के खिलाफ एसडीपीओ ने कसी नकेल कहा, बंद करे धंधा नहीं तो जायेगे जेल

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

अब तक सैकड़ो गोवंशीय मुक्त, लाखो के मादक पदार्थ जब्त, दर्जनों तस्कर भेजे जा चुके है जेल : एसडीपीओ

बरही । जीटी रोड एनएच 2 से हो रहे गोवंशीय तस्करी व मादक पदार्थों की बिक्री पर एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार तल्ख हो चुके हैं. इनके योगदान देते ही तस्करो के खिलाफ लगातार हो रहे छापेमारी से नींद उड़ गए है. तस्करी से जुड़े धंधेबाज एसडीपीओ पर इस प्रकार की कारवाई रोकने का भी दवाब बना रहे है. उक्त बाते एसडीपीओ ने बुधवार को हुए प्रेस वार्ता के दौरान इंगित किया. वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि बरही अनुमंडल क्षेत्र से ऐसे धंधेबाजों को हर हाल में धंधा बंद करना होगा, अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहे. उन्होंने बताया कि बीते रात्रि भी बरकट्ठा पुलिस ने 6 गोवंशीय से लदा एक पिकअप संख्या JH10BA 2498 जब्त किया. जिसमें वाहन चालक सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पकड़े गए गौ तस्कर से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी तिलैया (कोडरमा) से जीटी रोड होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा था. जिसे जीटी रोड कोषमा माहबर मोड के पास पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्तियो में चालक राजकुमार यादव (31 वर्ष) साकिन बड़ा पांडेय डीह हरना, पोस्ट खनोडीह हरना, थाना बाघमारा जिला धनबाद तथा व्यापारी बैकुंड कुमार (24 वर्ष) पिता रामानुज राय साकीन दक्षिणी चक, थाना अथमल गोला, जिला पटना (बिहार) का रहने वाला है. दोनो के खिलाफ भारतीय पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और झारखंड गौवंशीय पशु हत्या अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
अब तक दर्जनों लोगो को भेजा जा चुका है जेल, सैकड़ो जानवर कराए गए हैं मुक्त :

विदित हो कि बरही के नवपदस्थापित एसडीपीओ सह एएसपी बरही में योगदान देते ही अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया. इससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अब तक कई तस्कर जेल जा जा चुके है. एसडीपीओ ने बीते रात की घटना को छोड़ बीते एक सप्ताह के रिपोर्ट बताते हुए कहा कि अब तक पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बीते सप्ताह सिर्फ बरही, चौपारण व बरकट्ठा थाना से 8 अपराधियो को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें 32 काड़ा,137 गायें, 44 भैंसे, और 22 भैंस के बच्चें मुक्त किए गए है. वही एक ट्रक, 2 पिकअप सहित 8 लोगो को जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने दो टूक बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में पशु व्यापार, मादक पदार्थ या अन्य किसी भी प्रकार के अवैध धंधे नही चलने दिए जायेंगे. जानकारी मिलते ही त्वरित कारवाई कर जेल भेजे जाएंगे.

81
2358 views